हाथरस । भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वा पूर्वक उनको नमन किया।
डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होनें कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत कर वंचित तबके के बदलाव और हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का सामाजिक परिवर्तन में अमूल्य योगदान रहा है। जयंती पर उनके सामाजिक बदलाव के सपने को पूरा करने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है। उनके विचारों को आगे ले कर जाना अैर कमजोर वर्ग के लोगों की मदद कर उनके सपनों को पूरा करने में अपना अहम योगदान दें। उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से उनके द्वारा लिखी गई पुस्तको को पढने और उनकी विचार-धराओं को आगे ले जाने का आवाहन किया तथा कहा कि शिक्षित बनों, संगठित रहों और संर्घष करो।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव कुमार, वरिष्ठ कोषधिकारी सतीश कुमार तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, नन्द किशोर, नाजिर सदर केशव सिंह, ई.डीएम. मनोज उपाध्याय, अजय गुप्ता, कल्पना शर्मा, महेश कुमार, रवि शर्मा, कुलदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, तेज नरायण सारस्वत, सुशील कुमार, जितेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रत्नेश कुमार, उपासना शर्मा, संजय कुमार आदि उपस्थित रहें।
————————————————————–