हाथरस । लोकसभा सामान्य निर्चाचन- 2024 चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट। विधानसभा क्षेत्रों में निगरानी के उड़न दस्ता टीम की तैनाती की गई है। यह टीमें 24 घंटे भ्रमणशील रहेंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन टीम सक्रिय रहेंगी। प्रत्येक टीम आठ घंटे ड्यूटी करेगी। उड़न दस्ता टीम सक्रिय। जिनके द्वारा प्रमुख चौराहों, मार्गों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी। चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस दौरान नकद धनराशि, अफीम, हिरोइन, गांजा, कोकीन, ड्रग तथा शराब एवं आपत्तिजनक वस्तुओं के आवागमन पर प्रभावी निगरानी रखी जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि उड़न दस्ता टीम निर्धारित विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं जाएगी। उन्होनें कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो निवारण हेतु कन्ट्रोल न0 1950 अथवा सम्बन्धित नोडल अधिकारी द्वारा सहायता प्राप्त कर सकते है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग के संपन्न कराय जानेे हेतु उड़न दस्ता टीमों के सदस्यों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बंसत अग्रवाल कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने टीम में तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों का परिचय कराते हुए निर्देश दिए कि वाहन की जांच के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें। वाहन में बैठे लोगों के प्रति विनम्र एवं शालीन व्यवहार करना होगा। महिला सवारी की जांच किसी महिला पुलिस कर्मी से कराई जाएगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होनें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवैध धन, सामग्री और व्यय में अप्रदर्शित सामग्री पर लगातार कार्यवाही करें। अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों पर लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि वास्तविक व्यापारिक लेन देन पर इस प्रक्रिया से प्रतिकूल प्रभाव न हो। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी FST/SST दलों को निर्देशित किया कि कार्यवाही के दौरान व्यापारिक लेनदेन हेतु या बैंक में जमा कराये जाने हेतु राशि पाये जाने पर व्यवसायिक हितों का ध्यान रखा जाये। व्यापारिक संस्था बैंक में राशि जमा कराते समय संबंधित बैंक अकाउन्ट का अकाउन्ट नंबर, राशि का ब्यौरा, संस्था का नाम आदि विवरण साथ में रखें, जिससे कि वास्तविक व्यापारिक लेनदेन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समुचित रसीद या उससे संबंधित कागज प्रदर्शित करता है तो उसे नहीं रोकना है। यदि वह रसीद या कागज नही दिखा पाता है तो इसकी सूचना तत्काल नोडल अधिकारी को देना होगा। प्रत्येक टीम में एक पुलिस ऑफिसर तथा तीन कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारी जांच की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शुरू करेंगे।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने एफएसटी (उड़न दस्ता टीम) को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि ई0एस0एम0एस0 और सी0 विजिल एप के माध्यम से चेकिंग की कार्यवाही की जानी है। चेकिंग के दौरान जिस विभाग से कार्यवाही होनी है। उस विभागीय अधिकारी को अवगत कराए तथा विभागीय अधिकारी के आने के बाद ही कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही शस्त्र, शराब, रुपये वितरण किए जाने, वस्तुओं के पकड़े जाने तथा प्रलोभन में लेना एवं जनता को धमकाने वाली शिकायतों पर टीमें तत्काल पहुंचकर प्रभावी कार्यवाही करना होगा। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य कराये।
नोडल अधिकारी/ मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि माल पकड़े जाने की सूचना ईएसएमएस एप पर अपलोड की जाएगी। 50 हजार रुपये से अधिक नकदी पाए जाने पर और स्रोत या साक्ष्य दिखाने होंगे। 10 हजार रुपये से अधिक कीमत का गिफ्ट, गैरकानूनी वस्तु, पोस्टर, पंपलेट पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा ई-डी0एम0 ने एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 (उड़न दस्ता टीम) को ई0एस0एम0एस0 एवं सी0 विजिल एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चुनाव के दौरान अधिक मात्रा में नगद जब्ती एवं लेनदेन पर पैनी नजर कैसे रखी जा सकती है। इस विषय पर भी प्रशिक्षित किया।
बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, अपर जिला सूचना अधिकारी, एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 (उड़न दस्ता) टीम के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–