भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सभासदों के साथ जनता ने नारेबाजी के संग किया प्रदर्शन

हाथरस। नगर पंचायत पुरदिलनगर के सभासदों एवं आम जनता द्वारा अधिशासी अधिकारी रमा दुबे के खिलाफ नारेबाजी की गई और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई । क्योंकि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अधिकारी का नाम वायरल होने वाली वीडियो में भी आया है । अधिशासी अधिकारी अपने अधीनस्थों द्वारा वसूली कराती थी । जैसा की वीडियो में संबंधित बाबू कह रहा है । अब तक की जांच में ऐसा लग रहा है । जैसे छोटे कर्मचारियों को दंडित किया गया है । जबकि बड़े अधिकारी को बचाने का कार्य किया जा रहा है । अधिशासी अधिकारी श्रीमती रमा दुबे के खिलाफ पूर्व में भी भ्रष्टाचार संबंधी जांच चल रही हैं । जिन पर आज तक निर्णय नहीं हुआ है । ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को हमारी नगर पंचायत से जल्द से जल्द हटाने का शासन निर्णय ले । ऐसी सभासदों एवं नगर की जनता द्वारा मांग रखी गई है । अगर इस पर कठोर निर्णय नहीं लिया जाता है । तो नगर पंचायत के हित में सभासद शासन से लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद तक जाने के लिए बाध्य होंगे । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । ऐसी मांग जिलाधिकारी हाथरस से भी की जाएगी । ओर यह भी मांग की जाती हैं कि इस वीडियो में संबंधित जिन जिन के नाम आए हैं । उनको अपने पटल से हटाने के साथ-साथ संबंधित स्थान से भी हटा दिया जाए । अगर उन्हें संबंधित स्थान से नहीं हटाया जाता है । तो वह जांच को प्रभावित करेंगे । ऐसी मांग जिलाधिकारी हाथरस से नगर की जनता और सभासद करेंगे ।

error: Content is protected !!