हाथरस । जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी महोदया द्वारा दी गई अनुमति के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु दिनांक 17.02.2024 (शनिवार) निर्धारित की गयी है।
अतः जनपद हाथरस के गरीब व्यक्ति, जिनकी वार्षिक आय रु0 2.00 लाख अथवा इससे कम है एवं उनके द्वारा अपनी पुत्री के लिए वर खोज लिया है तथा वह व्यक्ति सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपनी पुत्री की शादी कराने के इच्छुक हैं, वह योजनान्तर्गत ऑनलाइन पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी सम्बन्धित विकास खण्ड/नगरीय निकाय कार्यालय में उपस्थित होकर अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, कन्या का बैंक खाता, कन्या व वर के व आधार कार्ड इत्यादि की छायाप्रतियॉं शीघ्र-अतिशीघ्र जमा कर दें, ताकि समयान्तर्गत सत्यापनोपरान्त आपके जोड़े को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय दूरभाष नम्बर 05722297208 अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड/नगरीय निकाय कार्यालय में सम्पर्क करें।
————————————————————–