हाथरस। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय , अलीगढ़ रोड हाथरस पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के आरंभ में आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया उसके उपरांत सभागार में आयोजित समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तदुपरांत बैंक की विभिन्न शाखाओं से पधारे कार्मिक को संबोधित करते हुए अमित कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष आजादी का 75 वां महोत्सव मनाया जा रहा है और बैंक द्वारा भी इसमें बढ़-चढ़कर योगदान किया जा रहा है , इसके लिए बैंक द्वारा अपने नए और पुराने ऋणदाताओं को पुनः बैंक से जोड़ा जा रहा है। ताकि बैंकिंग सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके गरीबों किसानों और समाज के कमजोर वर्ग के लिए भी बैंक द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभा में राजीव कुमार आर्य, पदम सिंह वर्मा, गजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये और आजादी से पूर्व स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों और आजादी के उपरांत देश की रक्षा करने वाले वीर शहीदों के योगदान को याद करते हुए नमन किया।
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति मुख्य प्रबंधक अनिल कॉल , राजीव कुमार आर्य, पदम सिंह वर्मा सचेद्र कुमार आर्य , सचेद्र कुमार, संदीप निगम, सुखबीर सिंह, मनजीत सिंह पराया, सुखराम, गौरव शर्मा, कैलाश चंद्र, श्रीकांत गर्ग , अंजुल यादव , पवन कुमार मीणा , प्रदीप कुमार वार्ष्णेय और उत्कर्ष सहित सहित बैंक के अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया, सभा का संचालन शिव देव श्रोती ने किया ।