जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 02 LED मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हाथरस। मा0 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 02 LED मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उक्त 02 मोबाइल वेन जनपद के समस्त 837 मतदान केंद्रों तथा 1295 मतदान बूथों पर जाएगी जहाँ बूथ के समस्त मतदाता अपना वोट डाल कर EVM/ VVPAT को चेक कर सकते हैं। ये 02 मोबाइल वेन 01 माह तक निरंतर जनपद मैं चालू रहेंगी जिसके लिए दिनाँक वार कार्यक्रम भी बनाया गया है। उक्त मोबाइल वेन मुख्य बाजर, बस स्टेंड, चौराहे, हॉट बाजर, माल इत्यादि जगह पर भी प्रचार करेंगी। उक्त के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता के लिए जिलाधिकारी कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालयों पर भी EVM/VVPAT रखी गई हैं।

error: Content is protected !!