हाथरस। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण काके के नेतृत्व में कानपुर जिले में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या पर शहीद पुलिसकर्मियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी सपाइयों ने हमले की निंदा भी की और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं हाथरस विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राम नारायण काके ने कहा कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग करते हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही ऐसे अपराधी निरंकुश हो गए हैं जिन्होंने पुलिसकर्मियों को मारने से पहले एक बार भी नहीं सोचा कि वह जनता के सच्चे हितैषियों कि निर्मल हत्या कर रहे हैं जो पुलिसकर्मी 24 घंटे जागकर हमारी व हमारे प्रदेश की सुरक्षा करते हैं उन पर ही इस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग करना कितना बड़ा गुनाह है श्री काके ने यह भी कहा कि विकास दुबे को एक आतंकवादी घोषित कर देना चाहिए जो कि कई वर्षों से खुलेआम शहर में विचरण कर रहा था तब भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस की 100 टीमें गठित कर विकास दुबे को गिरफ्तार शीघ्र करने का दावा प्रस्तुत कर रही है मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ आखिर खाली क्यों है श्रद्धांजलि देने वालों में गौरीशंकर बघेल ,श्रीराम यादव ,विधानसभा महासचिव टेकपाल कुशवाहा, अशोक कुमार दिवाकर ,सुनील कुमार दिवाकर ,हेमंत गौड़, डॉक्टर पप्पू , रामू पेंटर ,राजू कुरैशी, हाजी नवाब हसन, मोहम्मद इशाक, ओमा पान वाले, आजाद ,जाकिर कुरेशी, राजेश सविता, विजयपाल चौधरी, राहुल परिहार, बबलू खान आदि लोगों ने पुष्पा सुमन अर्पित किए।