हाथरस। सनातन संस्कृति के पूर्ण उत्थान का समय है हमारी इस सनातन संस्कृति को एक साजिश के तहत दबा दिया गया था आज सनातन संस्कृति पूरे विश्व में अपना प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रसर है
इसी क्रम में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स व गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के संयुक्त तत्वावधान में शहीदी दिवस के अवसर पर देश के महान बलिदानियों-शहीदों को नमन करने के लिए *दिनांक 25 दिसंबर,सोमवार,दोपहर 3:00 बजे* से *स्वच्छता चौक,गांधी पार्क तिराहा अलीगढ़ रोड,हाथरस* पर आयोजित किया जा रहा है
आप सभी ईस्ट-मित्रों सहित सादर आमंत्रित है अपनी अनिवार्य उपस्थिति के साथ-साथ कम से कम पांच लोगों को फोन कर अवश्य लाने का प्रयास करें
हम केवल सोशल मीडिया पर ही अपना आक्रोश व्यक्त न करें आइये इस पहल को आगे बढ़ाये और साथ खड़े होकर उन शहीदों -बलदानियों को नमन करें जिनके कारण हमारी सनातन संस्कृति बची है और अल्प आयु में जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस संस्कृति को बचाया है आइये और कुछ समय उन बलदानियों-शहीदों को याद करकर दें जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ी उनके इतिहास को दिल में सहयोग रखें