हाथरस। जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मतिथि के उपलक्ष में सर्कुलर स्थित भाजपा नगर कैंप कार्यालय पर शहर अध्यक्ष शरद महेश्वरी की अध्यक्षता में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस मनाया गया सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में वृक्षों को लगाया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस मंडल प्रभारी आचार्य महेंद्र सिंह ,जिला अध्यक्ष गौरव आर्य रहे वही जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस हम हर साल की भांति इस साल भी मना रहे हैं । हमारा उद्देश्य हर बूथ पर 5 पौधे लगाना है ,वही मंडल प्रभारी आचार्य महेंद्र सिंह ने भी कहा के वृक्ष ही जीवन है इसीलिए सभी लोग इस महत्वपूर्ण कार्य को अपना अमूल्य समय देकर वृक्ष लगाएं और लोगों को भी प्रेरणा दें। शहर अध्य्क्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि जो सपना कश्मीर का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का था वह मोदी जी की सरकार के बाद धारा 370 हटा कर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार मोदी सरकार ने किया, और आगे भी ऐसे महत्वपूर्ण फैसले मोदी सरकार लेती रहेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, अशोक गोला ,दिनेश शर्मा ,रमेश राजपूत ,रजत अग्रवाल ,दिलीप चौधरी ,राजकुमारी चौहान, मनीषा गोस्वामी ,राजेंद्र चौहान मधुकर दुबे ,रवि शर्मा ,भानु राघव, रवि वार्ष्णेय उपस्तिथ थे।