हाथरस। बागला कॉलेज हाथरस के खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय हाथरस महोत्सव कार्यक्रम में मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगौली के बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सभी अधिकारियों व दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। परिषदीय विद्यालय के कक्षा 1 के बच्चे रियोन व भावना ने जब इंग्लिश में एंकरिंग की तो सभी इन बच्चों की काबिलियत देखकर हैरान रह गए।रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित बच्चों ने नृत्य के माध्यम से दर्शाया कि जहां एक ओर शिक्षा महत्वपूर्ण है तो वहीं दूसरी ओर भारत स्पोर्ट्स के क्षेत्र में झण्डे गाढ़ रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस ने बच्चों की भूरी भूरि प्रशंसा की व विद्यालय स्टाफ के प्रयास की सराहना की।