हाथरस । एम0डी0एम0, निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की जनपदीय टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यू0डी0आई0एस0ई0 पर विद्यालय, अध्यापक तथा छात्रों की प्रोफाइल शत प्रतिशत भराने के निर्देश दिए।
बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न पैरामीटर में प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार करने तथा योजनाओं/कार्यक्रमों में अपेक्षित सुधार न करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि विभाग को जो दायित्व दिए गए हैं उनका सही ढंग से निर्वहन किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए तथा विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। स्कूलों की छोटी- छोटी कमियों को दूर किया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर यथा पुरुष व महिला हेतु अलग-अलग शौचालय, टाइलीकरण आदि पैरामीटर में प्रभावी ढंग से प्लान बनाकर सभी स्कूलों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की जाय। बीएसए व एबीएसए द्वारा स्कूलों का अच्छे ढंग से पर्यवेक्षण किया जाये।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया की छात्रों कि उपस्थिति, मध्यान भोजन ग्रहण करने वालें छात्रों की संख्या कम होने पर जिलाधिकारी ने आपेक्षित सुधार लाने तथा छात्रों कि उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित करने तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिवर्तन लागत तथा रसोइया मानदेय के लम्बित भुगतान को तत्काल कराने के निर्देश दिए। उन्होनें चिन्हित विद्यालयों में शतप्रतिशत किचेन गार्डन बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थित की जांच हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को तैनात करते हुए निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। डी0आई0ई0टी0 तथा बी0टी0एफ0 के तहत स्कूलों के निरीक्षण हेतु तैनात अधिकारियो को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय की 05 छात्राओं (कु0 तन्नू, कु0 संतोष, कु0 चंचल, कु0 भावना तथा कु0 छवि) को बैग, स्वेटर, इनर, जूता-मोजा, तौलिया आदि सामग्री प्रदान की।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, डायट प्राचार्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, एबीएसए, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
————————————————————-