विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या धाम से भेजे गए पवित्र अक्षत-कलश को श्री राम रामेश्वर मन्दिर पर विराजमान कर किया पूजन

हाथरस। विश्व हिंदू परिषद जिला-हाथरस के संयोजन में श्रीराम-जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र, अयोध्या धाम से भेजे गए पवित्र अक्षत-कलश का पूजन एवम हवन का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में नूतन राम मंदिर में श्रीराम लला के सकुशल विराजमान होने की कामना का संकल्प लेकर आज 29.11.2023 को अभिजित मुहूर्त में श्री राम रामेश्वर मन्दिर,हनुमान गली में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राम-जन्मभूमि आंदोलन के आरंभ से आज मंदिर निर्माण की बेला तक के संघर्ष गाथा को अवगत करवाते हुए ४९१ वर्ष तक चले अनवरत संघर्ष में लाखों हिन्दू वीरों के बलिदान के उपरान्त अंततः वेदों में वर्णित अयोध्या का स्वरूप साकार होने जा रहा है, हम सब का सौभाग्य है कि इस सुदिन के हम साक्षी होंगे ।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक दुर्गेश गुप्ता जी ने बताया कि आज हम सभी के द्वारा श्री राम- जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र से आए अक्षत कलश का पूजन किया जा रहा है,इसके बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर द्वार-द्वार पहुंच कर प्रत्येक गली, मोहल्ले व बस्ती में अक्षत पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। संगठन की मंशा है की इस स्वर्णिम बेला में सभी हिंदू जनमानस की सह भगिता हो और दिनांक 22.01.2024 को होने वाले स्थापना कार्यक्रम की सीधा प्रसारण प्रत्येक गली मोहल्ले के मंदिर में किया जाएगा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मुनेंद्र जी द्वारा सभी स्वयंसेवकों सभी अनुसांघिक संगठनो के कार्यकर्ताओं से इस पुण्य कार्य में सहभागी होने का आवाहन किया।
जिला मंत्री नरेन्द्र सिंह जी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में संगठन के कार्यकर्ता प्रखंड स्तर पर व उसके बाद उपखंड स्तर तक पूजित अक्षत के वितरण का कार्यक्रम प्रत्येक बस्ती पर आयोजित कर हिन्दू समाज के हर वर्ग के प्रत्येक परिवार को राम लला के प्रतिष्ठा समारोह हेतु आमन्त्रित किया जावेगा । इस कार्यक्रम के साथ-साथ प्रांत बैठक में दो नवीन घोषणाएं विभाग सह संयोजक हर्षित गौड़ जिला संयोजक मोहित गौड़ को बनाया गया जिनका नगर सह संचालक पी पी सिंह जी द्वारा दुपट्टा पहन कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रीमान अजय जी सह-विभाग कार्यवाह,श्रीमान सुखपाल जी जिला संघ चालक,श्रीमान राम किशन जी जिला कार्यवाह श्रीमान डाक्टर पी पी सिंह जी सह-नगर संघ चालक,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विहिप श्रीमान राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी जी, जिला अध्यक्ष श्रीमान मुकेश सूर्यवंशी जी, जिला संगठन मंत्री श्रीमान कपिल जी,जिला उपाध्यक्ष श्रीमान कैलाश कूलवाल जी,जिला सह-मंत्री श्रीमान प्रवीन खण्डेलवाल,जिला कोषाध्यक्ष श्रीमान मदन गोपाल वार्ष्णेय जी, जिला सह-समरसता प्रमुख श्रीमान मनोज वार्ष्णेय जी,नगर अध्यक्ष विहिप श्रीमान सचिन अग्रवाल जी,नगर उपाध्यक्ष श्रीमान राहुल चौधरी जी,नगर उपाध्यक्ष श्रीमान दीपू वार्ष्णेय जी,विभाग सह-संयोजक बजरंगदल श्रीमान हर्षित गौड़,जिला संयोजक बजरंगदल श्रीमान मोहित गौड़ जी,जिला सह-संयोजक सोनू भारती आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, पूजन में जन्मभूमि के दर्शनार्थ आए सैकडों श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर जय श्रीराम के उदघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया, कार्यक्रम का समापन हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण कर हुआ ।

error: Content is protected !!