ग्राम समाज हर्जाना मद की माह अक्टूबर 2023 में 02 वसूली प्रमाणपत्रों के सापेक्ष रू0 18,080-00 की वसूली

हाथरस । तहसीलदार हाथरस ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी अर्चना वर्मा व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) डा0 बसंत अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में तथा उप जिलाधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में ग्राम समाज हर्जाना मद की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाकर क्षेत्रीय नायब तहसीलदारों के नेतृत्व में क्षेत्रीय संग्रह अमीनों/संग्रह अनुसेवकों की टीमें गठित कर माह अक्टूबर 2023 में 02 वसूली प्रमाणपत्रों के सापेक्ष रू0 18,080-00 की वसूली कराई गई।
इसी प्रकार माह नवम्बर, 2023 में ग्राम समाज हर्जाना मद की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाकर क्षेत्रीय नायब तहसीलदारों के कुशल नेतृत्व में क्षेत्रीय संग्रह अमीनों/संग्रह अनुसेवकों की टीमें गठित कर वसूली कराई जायेगी।
————————————————————-

error: Content is protected !!