हाथरस । त्योहारी सीजन में शासन के निर्देशानुसार समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 (दो) बार निःशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध कराये जायेंगे। पहला चरण 01 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 में दीपावली का तथा दूसरे चरण 01 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 में होली का रिफिल निःशुल्क मिलेगा। जनपद में उज्ज्वला योजना के कुल 167707 लाभार्थी हैं। समस्त लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल प्राप्त होगा, परन्तु पहले उन्हें पूरा पेमेंट करके गैस एजेन्सी से रिफिल प्राप्त करनी होगी उसके बाद 4-5 दिन में उनके बैंक खाते में संबंधित कम्पनी द्वारा रिफिल की धनराशि वापस कर दी जायेगी।
इस योजना में सर्वप्रथम उज्ज्वला योजना के वे लाभार्थी शामिल होंगे, जिनका आधार उनके बैंक खाते से पी०एफ०एम०एस० के लिए लिंक हो गया है और उनका डाटा खाद्य तथा रसद विभाग के राशनकार्ड (आर०सी०एम०एस०) से सत्यापित हो चुका है। अन्य लाभार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, वे लाभार्थी जिनका बैंक खाता पी०एफ०एम०एस० से लिंक हो गया है, उनको अपनी गैस एजेन्सी पर जाकर अपने आधार कैश ट्रांसफर कम्पलाइंट (ए०सी०टी०सी०) की ई-के०वाई०सी० कराना होगा। यह ई-के0वाई0सी0 लाभार्थी के आधारकार्ड से जुड़े मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओ०टी०पी० के माध्यम से अंगूठा प्रमाणीकरण के माध्यम से अथवा गैस कनैक्शन की कन्ज्यूमर आई०डी० के माध्यम होगी। इसके अतिरिक्त ये लाभार्थी जिन्हें बी०सी०टी०सी० के माध्यम से उनके बैंक खाते में गैस सब्सिडी जा रही है उनको अपनी संबंधित बैंक में जाकर अपने बी०सी०टी०सी० बैंक खाते को ए०सी०टी०सी० (आधार कैश ट्रांस्फर कम्पलाइंट) में खाता चेंज कराना होगा। उसके बाद वे अपनी गैस एजेंसी पर ई-के०वाई०सी० कर आर०सी०एम०एस० डाटा से सत्यापित करायेंगे तदोपरान्त वह अपने उज्ज्वला गैस कनेक्शन पर निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने हेतु पात्र होगें समस्त आधार सत्यापित उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को उनके आधारकार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर पर भी उज्ज्वला योजना के निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने संबंधी एस०एम०एस० भेजा जायेगा। लाभार्थी इस एस०एम०एस० को गैस एजेन्सी पर दिखाकर अपना निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त कर सकते हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह इस योजना का पूर्ण लाभ पाने हेतु उपरोक्तानुसार प्रक्रिया अपनाकर निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त कर लें।
————————————————————-