हाथरस । सेवामित्र पोर्टल से जनता को अब एक क्लिक पर मिलेगा काम और कामगार, सुविधाओं का सेतु बना सेवामित्र पोर्टल।
निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल www.sewamitra.up.gov.in पर जनपद के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में सेवाप्रदाता के माध्यम से सेवामित्र द्वारा आम नागरिक एवं शासकीय कार्यालयों में जनउपयोगी आवश्यक सेवाएं जैसे डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस, डायग्नोस्टिक सर्विस, आर0ओ0 सर्विस, ए0सी0सर्विस, प्लम्बर सर्विस, नर्सिग सेवा, बेल्डिग सर्विस, सोलर सिस्टम सर्विस, टेलरिंग सर्विस, प्रिटिंग सर्विस, मोबाइल सर्विस, लाउण्ड्री सर्विस, टैक्सी सर्विस, हाउस कन्सट्रेक्शन, केटरिंग सर्विस, टैण्ट सर्विस, आर्केटेक्ट, इलैक्ट्रीशियन, कारपेन्टर एवं पेन्टिंग वर्क आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।
ऐसे उपभोक्ता जो कि प्रमाणित सेवाऐं रियायती दर पर लेना चाहते है वह सेवामित्र पोर्टल www.sewamitra.up.gov.in व प्ले स्टोर से सेवामित्र ऐप डाउनलोड कर सकते है या हेल्पलाइन नंबर 155330 पर काल करके सर्विस बुक कर सकते है।
————————————————————-