कुशल और हुनरमंद कामगारों का पोर्टल पर पंजीकरण : मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र

सेवामित्र जागरूकता पखवाड़ा के दौरान किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संम्पन

हाथरस । जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 01.10.2023 से 15.10.2023 तक चलाये गये सेवामित्र जागरूकता पखवाड़ा के दौरान किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने कुशल और हुनरमंद कामगारों का पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने अपने विभाग का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सेवा योजन अधिकारी से कहा कि अधिक से अधिक स्किल्ड वेंडर्स का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे अधिक अधिक लोगो को रोजगार मुहैया हो सकें। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 को तकनीकी/गैर तकनीकी क्षेत्र में स्किल्ड वर्कर/युवाओं का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा सेवामित्र पोर्टल तैयार किया गया है। कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर सहित अन्य कामगार एक क्लिक पर अपनी सेवा प्रदान करने ग्राहक के घर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि सर्विस प्रोवाइडर अपनी सेवा के लिए कुशल कामगारों और हुनरमंद श्रमिकों का पोर्टल और एप पर पंजीकरण करायेंगे और रोजगार के अवसर देगें। सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से ग्राहक को कार क्लीनिंग, रिपेयर, होम पेंटिंग, हाऊस क्लीनिंग, टैक्सी आपरेटर, इलैक्ट्रीशियन, एसी सर्विस एंड रिपेयर, आरओ सर्विस एंड रिपेयर, नर्सिंग सर्विस, आईटी हार्डवेयर एंड सर्विस आदि 20 दैनिक जीवन से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि सेवामित्र जियो लोकेशन आधारित पोर्टल है, जो ग्राहक व सर्विस प्रोवाइर के बीच में सेतु का काम करेगा। ग्राहक अपना कस्टमर लागइन बनाकर अपनी जरुरत के अनुसार सर्विस प्रोवाइडर का चयन कर कामगारों का ब्योरा देख सकेगा और सर्विस पूरी होने पर एप के माध्यम से सेवा का भुगतान किया जा सकता है। पोर्टल और सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सरकारी कार्यालयों में सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। हैल्पलाइन नंबर 155330 के माध्यम से आम नागरिक भी सेवाएं बुक कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवा मित्र पोर्टल https://sewamitra.up.gov.in पर अथवा प्ले स्टोर पर उपलब्ध सेवा मित्र ऐप पर पंजीकरण करना होगा। लोगों को जब इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटीशियन, प्लंबर, एसी मैकेनिक, कंप्यूटर मैकेनिक तथा कारपेंटर आदि का काम करने वाले लोगों की तलाश होगी तो मोबाइल के एक क्लिक में आस-पास मौजूद ऐसे कुशल कामगारों को तलाश पाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, कुक, प्लंबर, ड्राइवर, नर्सिंग जैसी रोजमर्रा घरेलू सेवाएं देने वाले लोगों के रोजगार को प्रमाणित कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाना है। इस एप के माध्यम से प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, एसी, वाटर कूलर टेक्निशयन, फोटोग्राफर, कारपेंटर आदि में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। एप पर उपलब्ध लोगों का डाटा देखकर उनके मोबाइल पर फोन पर संपर्क कर उन्हें घर बुलाया जा सकेगा।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, डी0सी0 एनआरएलएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम आदि उपस्थित रहे।
————————————————————-

error: Content is protected !!