मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर मदिरा स्टॉक पर लगे सुरक्षा क्यू आर कोड की गई जांच

हाथरस। अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में संचालित देशी/विदेशी/बियर दुकान कपासिया, सिकंदरा राऊ प्रथम व रतिभानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।मदिरा स्टॉक पर लगे सुरक्षा क्यू आर कोड की जांच की गई। मदिरा दुकानें नियमानुसार संचालित होती पाई गई। इसके साथ सिकंदरा राऊ बाईपास पर रोड चेकिंग की गई।साथ ही अनुज्ञापियों /विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया।कहीं भी अवैध मदिरा अथवा किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर लोगों को आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है. इस दौरान कुलदीप चौहान आबकारी निरीक्षक ( क्षेत्र – 3) मय आबकारी टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।

error: Content is protected !!