20000 रू के इनामी अपराधी गिरफ्तार ,एसओजी टीम व थाना सासनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

हाथरस। 30.10.2019 को वादिया शहनाज (काल्पनिक नाम) द्वारा थाना सासनी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 02.08.2018 को असलम उर्फ शान मौहम्मद पुत्र हनीफ खान निवासी नानऊ थाना सादाबाद जनपद हाथऱस वादिया को नोएडा में नौकरी दिलाने के बहाने षडयंत्र से अपने साथ ले गया । वहाँ पर अभियुक्त असलम उपरोक्त ने डरा धमकाकर वादिया के साथ गलत काम किया विरोध करने पर मारपीट की । जिसके संबंध में थाना सासनी पर मु0अ0सं0-397/2019 धारा 376,342,323,506,120बी भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्त असलम उर्फ शान महोम्मद पुत्र हनीफ खाँ निवासी नानऊ थाना सादाबाद हाथरस के विरुद्ध धारा 83 सीआरपीसी की कार्यवाही दि0 25.06.2020 को की गयी । गिरफ्तारी न होने पर मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक-07.12.2020 को पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 10000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसको बढ़ाकर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 20000 रुपये कर दिया गया था ।
श्री देवेश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक हाथऱस के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक हाथऱस, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 10.10.2023 को एसओजी टीम द्वारा अथक-प्रयासोपरान्त व टेक्निकल इंटेलिजेन्स की मदद से वर्ष 2019 से बलात्कार के अभियोग में वांछित चल रहे 20000 का पुरस्कार घोषित अपराधी असलम उर्फ शान मौहम्मद पुत्र हनीफ खान निवासी नानऊ थाना सादाबाद जनपद हाथऱस हाल पता ग्राम हिंडोल थाना सहसवान जनपद बदांयू को आरजी मैडीकल स्टोर भवानीपुर बल्ली थाना सहसवान जनपद बदांयू के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त असलम उपरोक्त ने पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि वह गिरफ्तारी के डर से अपना गांव छोड़कर पूर्व में आगरा में रहकर मेड़िकल स्टोर पर काम कर रहा था तथा उसके बाद दिल्ली चला गया और अब ग्राम हिण्डोल थाना सहसवान जनपद बदाँयू में नाम बदलकर डॉ0 शानू के नाम से क्लिनिक चला रहा था । इस क्षेत्र में डॉ0 शानू आगरा वालो के नाम से प्रसिद्ध था । गिरफ्तारी के समय वह काफी सतर्क था, पुलिस पार्टी को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा बरती गयी अतिरिक्त सतर्कता से की गयी घेराबन्दी के कारण भागने में सफल नही हो सका ।

*गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम व पता*-
असलम उर्फ शान मौहम्मद पुत्र पुत्र हनीफ खान निवासी नानऊ थाना सादाबाद जनपद हाथऱस हाल पता ग्राम हिंडोर थाना सहसवान जनपद बदांयू ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0 397/19 धारा 376/323/506/120(बी) भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस
2. मु0अ0स0 152/20 धारा 174ए भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस
3. मु0अ0स0 228/18 धारा 323/354/452/504/506 भादवि थाना सादाबाद जनपद हाथरस
4. मु0अ0स0 270/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम-*
1. श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/स्वॉट टीम मय एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
2. निरी0 मुकेश कुमार कश्यप पुलिस लाइन/एसओजी टीम जनपद हाथरस
3. श्री केशव दत्त शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी जनपद हाथरस ।
4. उ0नि0 मयंक चौधरी एसओजी टीम जनपद हाथरस
5. है0का0 सचिन शर्मा एसओजी टीम जनपद हाथरस

error: Content is protected !!