स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक ,स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित

हाथरस । नोडल अधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण कानपुर श्री मयूर महेश्वरी ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा व अधिकारियों/जन प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम में लिया हिस्सा, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर साफ सफाई कर स्वच्छ, सुन्दर, हरित बनाना है- नोडल अधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण कानपुर श्री मयूर महेश्वरी ।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा से अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान के तहत नोडल अधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण कानपुर श्री मयूर महेश्वरी ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा व अधिकारियों/जन प्रतिनिधियों के साथ गांधी तिराहा पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात् नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी व अधिकारियों/जन प्रतिनिधियों के साथ गांधी तिराहा से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु ई रिक्शा/हाथ रिक्शा कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा से अंतर्गत लेबर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी व अधिकारियों/जन प्रतिनिधियों के साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में उन्होंने बरगद तथा कदम का पौधारोपण किया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा से अंतर्गत श्रमदान के तहत लेबर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी व अधिकारियों/जन प्रतिनिधियों के साथ श्रमदान कर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
जनपद के नोडल अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को स्वस्थ जीवन के साथ-साथ स्वच्छ जीवन जीने के लिए भी प्रेरित किया जाए। स्वच्छ पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य लोगों को खुले में शौच करने से रोकना है वह उन्हें आसपास की साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करना भी है। इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर साफ सफाई करके अपने गांव, शहर व कार्यालय को स्वच्छ, सुन्दर, हरित बनाना है। उन्होंने उपस्थित आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि केवल आज के ही दिन नहीं बल्कि नियमित रूप से जैसे घर की साफ सफाई करते हैं वैसे ही अपने आसपास गली मोहल्ले वार्ड की नियमित रूप से सफाई करें। उपस्थित आम जनमानस को इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की मुहिम में पूरे मनोयोग से जुड़कर कार्य करें। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को नगर पालिका /नगर पंचायत के सभी वार्डों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए और इसमें जो वार्ड सबसे अधिक स्वच्छ होने के साथ-साथ शत प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन आदि की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है उन्हें सम्मानित करने और उसे वार्ड के अंतर्गत कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित करने सुझाव दिया।
जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कहा कि 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था उस सपने को साकार करने के लिए शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य इस अभियान के अंतर्गत आम जनमानस की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए सफाई अभियान को सफल बनाना है। इस उपलक्ष्य में आज उनको स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने के लिए मलिन बस्ती एवं आस-पास के मोहल्ले के गलियों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की कि इस अभियान के साथ ही प्रतिदिन अपने आस-पास की साफ-सफाई करते रहें, जिससे आपके आस-पास सफाई रहेगी, तो आप भी स्वच्छ रहेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वछता अभियान एवं नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई के साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में आम जनमानस की समस्याओं के समाधान एवं शिकायत हेतु जल्द ही टोल फ्री नंबर का संचालन नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी हाथरस चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सादाबाद, उप जिलाधिकारी हाथरस, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस श्वेता दिवाकर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार बंधु, शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं आम जनमानस आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!