सासनी | नगर में डिजिटल लाइब्रेरी अब विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक योग्यताओं को बढ़ाने में मदद करेगी। जहां विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये बेहतरीन सुविधाओं के साथ अच्छा वातावरण मिलेगा। यहां पढ़ कर वह अपने कैरियर को सफलतापूर्वक बना सकते है।
गोपाल नगर स्थित क्वालिटी हीरो एजेंसी के सामने माँ सावित्री डिजीटल लाईब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत मंत्रउच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई| आरएसएस प्रान्त ग्राम विकास संयोजक जितेन्द्र ने फीता काटकर शुभारम्भ किया| जिसमें विद्यार्थी शान्त वातावरण में बैठकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी ठीक प्रकार से कर सकेंगे|
इस मौके पर ज्ञान प्रकाश,मेघ सिंह,भीष्मपाल सिंह,दलवीर सिंह,के.पी. सिंह, प्रेम सिंह कुशवाह,आलोक पचौरी, निहाल सिंह कुशवाह, विशाल भारत,विपिन गौड़,सुखवीर, योगेश,रनधीर राना,भू प्रकाश, जगदीश कुमार, राहुल व अन्य सभी गणमान्य जन मौजूद रहें |