कीटनाशक विक्रेताओं के पर छापेमारी कर कीटनाशक रसायनों के लिये नमूने

हाथरस । शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि जनपद में किसानों को उच्च श्रेणी के गुणवत्तायुक्त कीटनाशक रसायन प्राप्त हो इनके लिए निजी क्षेत्र में जारी लाइसेंसधारक कीटनाशी बिक्री केन्द्रों और थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के यहॉ आकस्मिक जॉच/निरीक्षण की कार्यवाही सम्पादित कर कीटनाशक रसायनों के नमूने आहरित कर गुणवत्ता की जॉच कराये जाने के उददेश्य से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा कीटनाशी प्रतिष्ठानों के यहॉ आज दिनांक 23.09.2023 को जनपद में जॉच/निरीक्षण ;छापेद्ध की कार्यवाही करने हेतु कीटनाशी निरीक्षकों और अन्य विभागीय अधिकारियों (उप कृषि निदेशक और जिला उधान अधिकारी को तहसाल सिकन्दराराऊ, जिला कृषि अधिकारी और सहायक आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक सहकारिता को तहसील सदर और सासनी तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी और सहायक निदेशक मत्स्य को तहसील सादाबाद की जॉच करने के लिए संयुक्त टीम गठित कर जनपद की समस्त तहसीलों के कीटनाशी विक्रेता संस्थागत, निजी थोक व फुटकर विक्रेताओं के अभिलेखों का संयुक्त टीम द्वारा सत्यापन/निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कीटनाशी रसायनो के 09 नमूने लिये गये जिनको विश्लेषण के लिए उर्वरक एवं कीटनाशी गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे जा रहे है। निरीक्षण के समय कीटनाशी विक्रेताओं को निर्देश दिये गये कि किसानों को गुणवत्ता युक्त कीटनाशक ही बिक्रय किये जाये। विक्रय के समय किसानों को कैश रसीद भी दी जाये।
————————————————————–

error: Content is protected !!