हाथरस । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाओं के क्रियाकलापों तथा उद्योग स्थापना के उदेदश्य से मौहल्ला-भोजा नगला में दिनांक 26.09.2023, मौहल्ला-नवीपुर खुर्द में दिनांक 27.09.2023, मौहल्ला-नाई का नगला में दिनांक 28.09.2023 तथा मौहल्ला-अयापुर बडा में दिनांक 29.09.2023 को समय पूर्वान्ह 12ः00 बजे जागरूकता शिविर में निर्धारित स्थान, तिथि एवं निर्धारित समय पर उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
————————————————————–