अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने धर्मगुरुओं के साथ कि बैठक , त्योहार मेल मिलाप के संग मनाये

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोईनुल इस्लाम ने आगामी त्यौहारों बारावफात, दीपावली के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजको, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन, अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने धर्मगुरुओं और अधिकारियों से कहा कि त्योहार लोगों के मेल मिलाप का साधन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बारावफात, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, वाल्मीकि जयन्ती आदि त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे से मनाए जाते हैं। सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे। त्योहारों को खुशी के साथ मिलजुल कर मनाएं, जहां कहीं भी किसी दुर्घटना की आशंका हो तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक आयोजित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम व जुलूस का आयोजन नहीं किया जायेगा। वर्तमान में धारा 144 लागू है, नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों के आयोजकों व संयोजकों को अपने स्तर से कार्यक्रम स्थल पर वांलटियर तैनात करने तथा उनकी सूची मोबाईल नं0 सहित शासन व पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय का प्रबंधन करते हुए रूट को खुद देखकर जूलूस निकालने में सहयोग करें साथ ही पुलिस गस्त बढायें। इसमें किसी तरह की खलल नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जुलूस के रास्तों पर पर्याप्त साफ-सफाई, जर्जर व लटकते विद्युत तारों, खंभों को तत्काल ठीक करा लिया जाए। जल निगम विभाग खोदी गई सड़कों व रास्तों को तत्काल सही करा लें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेगा। शांति कायम रखने में सभी प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को चेक कर लें तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क करते हुए कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए तय किए गए रूट को भी देख लिया जाये तथा विसर्जन स्थानों पर साफ सफाई के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने त्योहारों के अवसर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के अवसर पर समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और तारों आदि कोई विद्युत पोल खराब हो तो उसे तत्काल ठीक कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बारिश के कारण सड़क में हुए गड्ढों की मरम्मत कराकर ठीक किया जाए और जल संस्थान द्वारा पेयजल की नियमित आपूर्ति व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को दृष्टि में रखते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था की सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने एवं तय समय सीमा के दौरान ही अपने कार्यक्रम करने को कहा। उन्होंने कहा कि त्यौहारों में असमाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद के सभी संवेदनशील स्थलों एवं मिश्रित बस्तियों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अनवरत संवाद करने के निर्देश दिए। किसी भी सम्भावित स्थितियों की संज्ञानता में तत्काल उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए। कोई भी जुलूस या धार्मिक आयोजन सर्वाजनिक मार्ग बाधित न हो, सर्वाजनिक मार्ग बाधित होने की दिशा में कार्यक्रमों को थोडा इधर-उधर शिफ्ट कर लिया जाए, जिससे कि अवागमन के दृष्टिगत कोई अवरोध न पैदा हो। पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि विगत वर्षाे में आयोजन स्थल मार्गाे पर जुलूस निकालने के सन्दर्भ में कोई विवाद हुआ हो तो उसको रोड भ्रमण करते हुए प्रबुद्धजनों के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद वासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की नजर है। भड़काऊ पोस्ट न करें और न ही फारवर्ड करें। शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। आपके आस-पास जो लोग शराब पीकर अराजकता फैलाने की कोशिश करें ऐसें लोगो पर नजर रखे और पुलिस को तत्काल सूचना दे। किसी भी प्रकार का कोई भी विवाद उत्पन्न न होने पाए व किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने उपस्थित धर्मगुरूओं व अन्य व्यक्तियों के माध्यम से अपील की गयी कि सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट डालें वो मर्यादित हों तथा आपसी सौहार्द को बढाने वाले तथा प्रदेश, राष्ट्र एवं मानवता के हित में हो। सभी धर्मों के धर्मगुरूओं से अपील की गयी कि उपदेशों और तकरीरों में भी जनपद में लोगो से आपसी भाईचारा बढ़ाने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की अपील करें।
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, उप जिलाधिकारी सासनी अंजली गंगवार, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ वेद सिंह चौहान, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह, सी0ओ0 सदर/सादाबाद/सिकन्दराराऊ तथा धर्मगुरू, प्रबुद्धजन आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!