हाथरस। तीन वर्ष से अधूरे बरातघर को पूरा कराने मांग को लेकर वार्ड 16 के भाजपा सभासद आज नगर पालिका में धरने पर बैठ गये। उनका आरोप था कि ऐई निर्माण एवँ ठेकेदार उनके वार्ड का बरातघर बनने नही दे रहे। जब कि अवस्थापना निधि से बन रहे बरातघर के लिये इस मद में पैसा भी है। उनका आरोप था कि ऐई निर्माण ने ठेकेदार से सांठगांठ कर उसे 8 लाख रुपये का पेमेंट भी कर दिया है। अब ठेकेदार भाग गया है। धरने को नगर पालिका सभासद दल ने भी अपना समर्थन दिया। इसके बाद सभासद दल के सभासद भी धरने पर बैठ गये।
वार्ड 16 के फ्रेंड्स कॉलोनी में निर्माणधीन बरातघर का काम ठेकेदार द्वारा पूरा नही करने एवँ बार बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका के ऐई निर्माण डम्बर सिंह द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नही करने को लेकर आज वार्ड 16 से भाजपा सभासद श्री भगवान वर्मा नगर पालिका में ही फर्श बिछाकर धरने पर बैठ गये। इसके बाद सभासद दल के सभासद भी उनके साथ धरने में बैठ गये ।सभासदों के धरने पर बैठते ही नगर पालिका में हड़कंप मच गया। शांति पूर्ण धरने पर बैठे सभासदों ने 3 वर्ष से वार्ड 16 में अधूरे बरातघर को पूरा करने एवँ ऐई निर्माण डम्बर सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के पोस्टर पीछे चिपका रखे थे। सभासदो के लगभग 2 घंटे चले धरने को अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने धरना स्थल पर पहुँचकर खत्म कराया।
 सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को लिखित मांग पत्र भी सौपा। जिसमे उन्होंने निर्माण विभाग के ऐई डम्बर सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवँ 11 मई को दिये पत्र पर कार्यवाही करने की मांग रखी। जिसमे उन्होंने ठेकेदार  को ब्लैक लिस्टेड करने एवँ ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने से पूर्व किये गये 8 लाख के भुगतान की वसूली करने एवँ लापरवाही में ऐई निर्माण विभाग के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी थी। सभासदों को मांग को मानते हुये अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने सभासदों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में बरातघर का निर्माण कार्य पुनः शुरू करा दिया जायेगा। उन्होंने पूरे प्रकरण में दोषी के खिलाफ कार्यवाही का भी आश्वासन दिया। इसके बाद सभासदों ने अपना धरना खत्म कट दिया। सभासद श्री भगवान वर्मा का कहना है कि अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया है यदि इस बार भी बरातघर निर्माण का बांध कार्य शुरू नही हुआ तो वह एक सप्ताह बाद फिर आमरण अनशन पर बैठेंगे।
 सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को लिखित मांग पत्र भी सौपा। जिसमे उन्होंने निर्माण विभाग के ऐई डम्बर सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवँ 11 मई को दिये पत्र पर कार्यवाही करने की मांग रखी। जिसमे उन्होंने ठेकेदार  को ब्लैक लिस्टेड करने एवँ ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने से पूर्व किये गये 8 लाख के भुगतान की वसूली करने एवँ लापरवाही में ऐई निर्माण विभाग के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी थी। सभासदों को मांग को मानते हुये अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने सभासदों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में बरातघर का निर्माण कार्य पुनः शुरू करा दिया जायेगा। उन्होंने पूरे प्रकरण में दोषी के खिलाफ कार्यवाही का भी आश्वासन दिया। इसके बाद सभासदों ने अपना धरना खत्म कट दिया। सभासद श्री भगवान वर्मा का कहना है कि अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया है यदि इस बार भी बरातघर निर्माण का बांध कार्य शुरू नही हुआ तो वह एक सप्ताह बाद फिर आमरण अनशन पर बैठेंगे।
धरने में सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ,सभासद नारायण लाल ,सभासद प्रमोद शर्मा ,सभासद वीरेंद्र माहौर ,सभासद ,निशांत उपाध्याय ,सभासद ,राजेन्द्र गोयल , सभासद अंजली शर्मा ,सभासद प्रतिनिधि हिमान्शु मिश्र ,सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर ,सभासद प्रतिनिधि राकेश कुमार , आदि मौजूद रहे।