गौशालाओं में रखे पशुओं हेतु चारे, पीने के पानी, छाव तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएंे मुहैया कराने के निर्देश

हाथरस । पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, निराश्रित गौवंश के संरक्षण तथा उनकी उचित देखरेख आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को खुले में घूम रहे आवारा पशुओं को तत्काल पकड़वाने एवं गौ-शालाओं में रखे पशुओं हेतु चारे, पीने के पानी, छाव तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएंे मुहैया कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान सहभागिता योजना में प्रगति सन्तोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सहभागिता योजना में प्रगति संबंधी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने एडीओ पंचायत को ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित करते हुए सहभागिता योजना में प्रगति करने एवं सहभागिता योजना के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यदि निर्धारित लक्ष्य को निश्चित समय से पूर्ण नही किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगीं। गौवंश सरक्षण हेतु शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गौवंश का संरक्षण कराना सुनिश्चित करे तथा जो गौशालाएं संचालित नही है उनको तत्काल संचालित कराते हुए क्षमता के आधार पर गौवंश का संरक्षण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जिन तहसीलों में गौशालाओं का निर्माण कराया जाना है। संबंधित उप जिलाधिकारियों को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गौशालाओं में संरक्षित पशुओं हेतु भूसा क्रय करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, उप जिलाधिकारी हाथरस अंजली गंगवार, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिव हरे, उप जिलाधिकारी सि0राऊ अंकुर वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!