हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव व मतदाता जागरुकता हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हाथरस में किसान दिवस के अवसर पर ई०एल०सी० क्लब/डायट प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसका थीम ‘‘जय जवान जय किसान’’ व जय मतदान रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वीप नोडल अधिकारी डॉ० ऋचा गुप्ता, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, डायट, हाथरस द्वारा चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया तथा अन्नदाता का सम्मान करने हेतु सभी को प्रेरित किया। ई०एल०सी० नोडल पर्सन डॉ० सरिता वर्मा, प्रवक्ता द्वारा श्रोताओं को उनकी मतदान सम्बन्धी जिम्मेदारी निभाने हेतु जागरुक किया और बताया कि लोकतन्त्र के रथ को चलाने हेतु किसान व जवान रुपी पहिये तथा मतदाता रुपी सारथी की आवश्यकता है। मुकेश यादव, प्रवक्ता ने चौधरी चरण सिंह जी के किसान उत्थान हेतु किये गये योगदान से सभी को परिचित कराया। इस कार्यक्रम में परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रायें व शिक्षिकायें भी उत्साहपूर्वक किसान दिवस मनाने हेतु उपस्थित रहीं। डायट प्रवक्ता राजकुमार, कुलदीप, कृष्ण गोपाल तथा अर्चना ने सभी को किसान दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु लव कुमार, मंच व व्यवस्था प्रशिक्षु शिवम, राहुल, सुरेन्द्र, सचिन, अरविन्द, नेहा, रुवी, चंचल व पल्लवी ने किया अनुशासन व्यवस्था साजिद, सन्तोष, मंयक व रोहित ने बनाये रखा नाटक प्रस्तुति नवीन, जीवन, मंयक, अमरेन्द्र, सीताराम, सोनू, गरिमा, मानवी, पिंकी, सपना, रीना, एकता इत्यादि प्रशिक्षुओं ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० सरिता वर्मा द्वारा किया गया।