हाथरस। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह संघ चालक डॉ यू एस गौड़ ने अपने मुरसान प्रवास में चिकित्सकों के साथ एक बैठक की जिसमे चिकित्सकों को सेवा का संकल्प याद दिलाया। डा गौड़ ने मुरसान नगर में अपने एक दिवसीय प्रवास में चिकित्सकों के साथ बैठक कर उनकी कुशल क्षेम पूछी तथा उन्हें बताया कि इंटीग्रेटेड पैथी के चिकित्सक आपस में सहयोग की भावना रखें,साथ ही चिकत्सा के लिए अपनी सीमाएं निश्चित करे,जिससे रोगियों की चिकित्सा भली भांति हो सके और गंभीर रोगियों को समय से उच्चीकृत चिकित्सा के लिए भेजा जा सके,सभी विधाओं के चिकित्सक आपस में रोगियों को रेफर करे जससे रोगी को सभी विधाओं का लाभ मिल सके।
चिकित्सकों ने वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे कस्बों में चिकित्सक सभी तरह के अभाव का सामना करते हुए भी अपनी सेवाए निष्ठा के साथ देते है फिर भी प्रशासन उन्हें तरह तरह से परेशान करता है,यह भाजपा शासन में ज्यादा हुआ है।
डॉ गौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठन अरोग्य भारती से जुड़ने का आग्रह किया ,जिसमे सभी विधाओं के चिकित्सकों के लिए उच्च स्तर की सेमिनार आयोजित होती रहती है अरोग्य भारती सभी तरह से रोगियों और चिकित्सकों के हितों को ध्यान में रख कर योजना तैयार कर सरकार को सुझाव देने का कार्य करती है।
जिला अरोग्य भारती के पालक के नाते उन्होंने डॉ पवन कुमार शर्मा को नगर मुरसान का अरोग्य भारती का संयोजक नियुक्त किया,शेष कार्य कारिणी को जिला प्रमुख डा रवि चौधरी शीघ्र पूर्ण कराएंगे।
बैठक में , डा राकेश शर्मा, डा गोपाल ठेनुआ,डा एन पी सिंह,डा उमेश चंद्र शर्मा,डा, पी के शर्मा,डा अरुण कुमार ,डा पवन कुमार आदि उपस्थित थे।