राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में सभी बीमा कम्पनियों के उच्चाधिकारियों के साथ की वीडियो क्रान्फ्रेसिंग

हाथरस । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रितिन्कर दिवाकर, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की अध्यक्षता में वीडियो क्रान्फ्रेंसिग के माध्यम से दिनांक 11.12.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद न्यायाधीश, समस्त पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण व समस्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ बैठक आयोजित की गयी। वीडियो क्रान्फ्रेंसिग में माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीमती मृदुला कुमार, माननीय विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 अधिनियम)/नोडल अधिकारी, श्री अनुराग पंवार एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती चेतना सिंह द्वारा उक्त वीडियो क्रान्फ्रेसिंग में भाग लिया। माननीय कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रितिंकर दिवाकर, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 11.12.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में सभी बीमा कम्पनियों के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो क्रान्फ्रेसिंग की गयी तथा सभी बीमा कम्पनियों को मोटर दुर्घटना प्रतिकर के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये । माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती मृदुला कुमार ने दिनांक 11.12.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी बीमा कम्पनियों के अधिवक्तागण से मोटर दुर्घटना प्रतिकर के अधिक से अधिक वाद निस्तारण कराये जाने की अपील की गयी।

error: Content is protected !!