हाथरस । शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन के कुशल मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में आज सांय 04 बजे तक 3535 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि 150 टीमों द्वारा 150 सत्र स्थल आयोजित कर जनपद में सांय 04 बजे तक कुल 3535 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया, जिसमें से 1411 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज तथा 2124 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। जनपद में अब तक कोविड वैक्सीनेशन के टीकाकरण की प्रथम डोज 702601 व्यक्तियों को तथा द्वितीय डोज 236607 व्यक्तियों को लगायी जा चुकी है। आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कोविड वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों का शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने के आवश्यक निर्देश दियेे।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजेन्द्र सिंह ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के हेल्प लाईन नम्बर 05722-227041, 227042, 227043, 227044 के द्वारा द्वितीय डोज से छूटे व्यक्तियों को फोन करके द्वितीय डोज लगवाने हेतु कहा जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन लग सके।