राष्ट्र व समाज को सशक्त बनाने के लिए व्यक्ति का निर्माण आवश्यक :धर्मेन्द्र ,सप्त दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन

हाथरस। राष्ट्र व समाज को सशक्त बनाने के लिए व्यक्ति का निर्माण आवश्यक है। भारत की दशा और दिशा बदलने के लिए दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। इसी रास्ते इस राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाया जा सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति का भाव जागृत कर समाज और राष्ट्र की व्यवस्था बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त बातें जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सप्त दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये कही।
जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि प्रतिदिन शाखा के माध्यम से अनुशासन, देशभक्ति और त्याग जैसे मूल्यों को व्यक्ति के अंदर समाहित किया जाता है। वैसे ही स्वयंसेवकों को कार्यकर्ता बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाते हैं। जिसमें समाज और देश की चुनौतियों से निबटने के लिए शारीरिक, बौद्धिक और चारित्रिक दक्षता को बढ़ाया जाता है।
बता दें कि आगरा मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में 16 मार्च से सप्त दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग लगाया गया था। प्रशिक्षण
वर्ग में स्वयंसेवकों ने अनुशासन एवँ संस्कार सीखे वहीँ दंड , योग , व्यायाम में दक्षता प्राप्त की। कुशल बौद्धिक वक्ताओं के मार्गदर्शन से अपनी बौद्धिक क्षमताओं का विकास किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिवपूजन बृन्दावन वाले रहे। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी एवँ प्रमुख व्यापारी हरीश वार्ष्णेय ने एवँ संचालन कपिल ने किया ।
वर्ग व्यवस्था नगर प्रचारक चंद्रशेखर , वर्ग कार्यवाह रविकांत जोशी ,वर्ग पालक उमाशंकर वार्ष्णेय , सर्व व्यवस्था प्रमुख दीपक पवार ,
विपिन शर्मा , नगर कार्यवाह मुकेश बंसल , सह नगर कार्यवाह भानु , बनवारी लाल शर्मा ,वीरेंद्र माहौर , चिरन्जी लाल , राजबर्धन , महेश चंद्र शर्मा , विकास कौशिक , प्रबल प्रताप , राजू राठौर ,नागेश ,अमन बंसल ,राजेश, सौरभ आदि कार्यकर्ता जुटे रहे।
समापन समारोह में जिला संघचालक सुखपाल, जिला कार्यवाह रामकिशन ,जिला सह संघचालक डॉ यूएस गौड़ , जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी ,नगर संघचालक दुर्गेश ,हाथरस खण्ड संघचालक रामवीर सिंह, जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर, जिला सह बौद्धिक प्रमुख कृष्णगोपाल ,जिला समरसता प्रमुख धर्मेन्द्र ,धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक अनिल शर्मा , अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष पी डी गौतम,नरेश ठाकुर, टिंकू सिंह राना ,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!