हाथरस। होम्यो पैथिक मेडिकल एसोसिशन ऑफ इंडिया की प्रदेश इकाई ने जनपद के सुप्रसिद्ध होम्यो पेथिक चिकित्सक डा यू एस गौड़ के समाज सेवी कार्यों से प्रभावित हो कर उन्हें पश्चिमी उत्तप्रदेश का कमेटी चेयर मैन घोषित किया है । होम्यो पैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव डा डी एस सिंह ने नियुक्ति पत्र उनके आवास पर भेजा है इनका कार्य अपनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होम्यो चिकित्सक के साथ मिलकर रोगियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा उपलब्ध कराना तथा इकाईयो के सहयोग से होम्यो पैथी का प्रचार प्रसार और भ्रमाकता को जन जागरण कर दूर करवाना है।
उनके चेयरमैन बनाए जाने पर जिला कार्य कर्यका रिणी ने हर्ष व्यक्त किया है ।हर्ष व्यक्त करने वालों में
डॉ कुणाल वार्ष्णेय, डॉ इन्द्र वार्ष्णेय, डॉ रवि चोधेरी, डॉ आकाश गुप्ता, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ एम सी गौड़,मथुरा से डॉ सुमित गौतम, आगरा से डॉ अजित शर्मा,मुरादाबाद से डॉ एम पी सिंह,डॉ अमित सिंह,टूंडला से रविन्द्र कुलश्रेष्ठ आदि है।