हाथरस। चंदौली तबादला होने के पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का नगर पालिका में भव्य सम्मान एवँ विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बुके भेंट कर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट का अभिनंदन किया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुये जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने अपने अल्प समय के कार्यकाल को याद करते हुये कहा कि बृज की संस्कृति में काफी स्नेह मिला।बृज की द्वार देहरी पर बिल्कुल परिवार जैसा माहौल मिला। उन्होंने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के विकासवादी सोच एवँ नेतृत्व की सराहना करते हुये कहा कि हाथरस में बदलाब अब दिखने लगा है कुछ विकास के कार्य पूर्ण होते ही हाथरस का भव्य स्वरूप दिखेगा। उन्होंने पालिका बोर्ड एवँ कर्मचारियों को इसी तालमेल एवँ गति से कार्य करने को कहा। उन्होंने हाथरस के आधोगिक रूप को याद करते हुये कहा कि जिस प्रकार से एक अच्छे नेतृत्व ने शहर को विकसित किया उसी प्रकार आधोगिक रूप से भी विकास होगा।
पालिकाध्यक्ष अशीष शर्मा ने शहर के विकास में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिये जॉइन्ट मजिस्ट्रेट की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आपकी पुण्य किरणे जिस जिले में पड़ेगी वहाँ उजाला होगा। उन्होंने जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को वादा करते हुये कहा कि आपके द्वारा जो भी पालिका की जमीनें कब्जा मुक्त कराई गई है उन जमीनों को जनहित के लिये उपयोग में लाया जायेगा।
बता दें कि जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा क्षेत्रीय लोगों में काफी लोकप्रिय रहे है। नियम विरुद्ध कार्य करने वालों एवँ माफियाओं में उनका काफी ख़ौफ रहा है । जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अपने त्वरित निर्णय से क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाया। कोई भी पीड़ित जब न्याय की उम्मीद लेकर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के पास गया तो वह न उम्मीद नही हुआ। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने पीड़ित की शिकायत सुनकर सम्बन्धित मामले की जांच कराई एवँ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की। लोग उन्हें न्याय के देवता भी कहते थे।
विदाई समारोह में सभासदों ने एवँ पालिका कर्मचारियों ने जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को फूलमाला पहनाकर एवँ प्रतीक चिंन्ह भेंट कर विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन मनोज गौतम ने किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानंद, सभासद प्रदीप शर्मा ,सभासद प्रमोद शर्मा ,सभासद नारायण लाल सभासद, श्री भगवान वर्मा, मनोनीत सभासद विमल प्रधान , संजय अग्रवाल , डम्बर सिंह, विनीत आर्य ,राजेश परिहार , पायल चौहान , यशराज शर्मा ,गोपाल चतुर्वेदी,सामाजिक कार्यकर्ता अशीष सेंगर आदि थे।