युवा उद्योगपति एवं समाज सेवी डॉ. विकास सिंह का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया जोरदार स्वागत

हाथरस। क्षत्रिय समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले युवा उद्योगपति एवं समाज सेवी श्री डॉ.विकास सिंह जी (नगला सेवा) वर्तमान निवासी सासनी का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर विकास सिंह ने कहा कि मैं हमेशा से क्षत्रिय समाज के लिए कार्य करता रहा हूँ और आगे भी समाज व क्षेत्रीय लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा। जिलाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह एवँ जिलामहामंत्री हरीश सेंगर ने कहा कि समाज के लिये कार्य करने वाले बंधु समाज की अनमोल धरोहर है ऐसे बंधुओं को सम्मानित कर हम गर्व मह्शूश कर रहे है।
स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ,जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ,नगर उपाध्यक्ष सोहन सिंह, मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आशीष सिंह, मोहित चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!