हाथरस। वर्षो की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य एवँ अलौकिक मन्दिर बन रहा है। हम सभी के जीवन मे बहुत सुखद अनुभूति हो रही है। यह धर्म और सत्य के विजय की अनुभूति है। श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मन्दिर हेतु हमारे पूर्वजों ने खून पसीना बहाया,संघर्ष किया,बलिदान दिये, प्रतीक्षा की तब कहि वर्षों बाद यह शुभ परिवर्तन की बेला आई है। भगवान श्री राम का मन्दिर समस्त हिन्दू समाज की आस्था का प्रतीत है। भव्य मंदिर के लिये निधि संकलन हेतु श्री रामदूत सुबह से लेकर रात तक हिन्दू परिवारों के बीच पहुँचे। इस श्रेष्ठ कार्य को करने के लिये प्रभु श्री राम ने सभी को शक्ति दी। यह हमारे लिये गौरब की बात है कि हमने ऐसे देश मे जन्म लिया जो हमेशा विश्व का मार्गदर्शक बना रहा। भव्य श्री राम मन्दिर के साथ ही देश मे रामराज्य की अमरकथा साकार होगी। उक्त बातें विभाग प्रचारक जितेन्द्र ने कही वह अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य एवँ अलौकिक मन्दिर हेतु निधि संकलन अभियान में जुटे श्री रामदूत कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अभिनंदन समारोह सेठ धर्मपाल मेहरा सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित किया गया।
अभिनंदन समारोह का शुभारम्भ विभाग प्रचारक जितेंद्र ,जिला सह संघचालक डॉ यूएस गौड ,नगर संघचालक दुर्गेश ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जलन के साथ किया। जिला सहसंघचालक डॉ यूएस गौड़ ने समारोह में उपस्थित श्री रामदूत कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये कहा कि राम काज कीजे बिना मोहे कहाँ विश्राम की भावना के साथ सभी श्री रामदूत कार्यकर्ता प्रभु के कार्यो में जुटे रहे। अपने आराध्य भगवान के लिये श्री रामदूतों ने कड़ाके की सर्दी में भूख एवँ प्यास नही देखी। उन्होंने कहा कि समर्पण अभी खत्म नही हुआ है। श्री राम मंदिर के लिये भक्तों का समर्पण हमेशा रहेगा। इस अवसर पर निधि संकलन में जुटे श्री रामदूत कार्यकर्ताओं ने भी अपने अनुभव साझा किये। सभी को अभिनंदन पत्र प्रदान किये गये। समारोह का संचालन जिला प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल ने किया।
अभिनंदन समारोह में नगर प्रचारक चंद्रशेखर ,विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,विभाग योग प्रमुख हजारी लाल , जिला संपर्क प्रमुख विष्णु वर्मा ,जिला सह कार्यवाह उमाशंकर वार्ष्णेय, जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,जिला समाजिक समरसता प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह ,नगर कार्यवाह मुकेश बंसल ,सह नगर कार्यवाह भानु ,नगर सह व्यवस्था प्रमुख दीपक पवार ,नगर संपर्क प्रमुख लक्ष्मीकांत दीक्षित ,विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी, नगर अभियान प्रमुख सुनीत आर्य सहित बस्ती प्रमुख एवँ निधि संकलन कार्य मे जुटे श्रीराम दूत कार्यकर्ता मौजूद रहे।