विधायक के निरीक्षण के बाद एक वर्ष से टूटे हुये सीवर टैंक का पालिका प्रशासन ने किया मौका मुआयना

हाथरस। मोहल्ला सीयल की बाल्मीकि बस्ती में महिला शौचालय के 1 वर्ष से टूटे पढ़ें सीवर टैंक की सूचना पाकर सदर विधायक हरिशंकर माहौर के पहुंचने एवँ तत्काल जिलाधिकारी को इस बात से अवगत कराने के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया। अधिशासी अधिकारी ने टीम के साथ मौका मुआयना किया एवँ तीन दिन में टूटे टैंक को ठीक करने का वादा किया। बता दें कि कल ही सदर विधायक द्वारा वाल्मीकि बस्ती में पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने ऊनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया था। इसके बाद विधायक ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और जिलाधिकारी को तत्काल फोन करके कहा कि खुले में यहां की महिलाएं 1 वर्ष से शोंच जा रही हैं ,यह बात सुनकर जिलाअधिकारी हाथरस ने नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को उक्त मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा , तभी तुरंत मौका मुआयना करने मोहल्ला सीयल के बाल्मीकि बस्ती में नगरपालिका की टीम पहुंची, वही मोहल्ले में नगरपालिका की टीम जनता के हाथ जोड़ती हुई दिखाई दी, और टूटे हुए सीवर टैंक को 3 दिन के अंदर काम शुरू करने का वादा किया है। विधायक द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से स्थानीय निवासियों को समस्या से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!