दिल्ली पहुँचकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

हाथरस।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राम वंशज राजा राजेंद्र सिंह से मुलाकात की एवँ समाज से जुड़े महत्पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। पदाधिकारीयों ने उन्हें हाथरस आने का आमंत्रण भी दिया। इसके बाद क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम वंशज राजा राजेंद्र सिंह तीन दिवसीय दक्षिण भारत दौरे पर रवाना हो गये। दक्षिण भारत में वह विभिन्न जगहों पर जाकर क्षत्रिय समाज के लोगो से मुलाकात करेगें एवँ जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। राजेन्द्र सिंह के दक्षिण भारत दौरे पर जाने से पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हाथरस के जिला पदाधिकारियो ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डा नई दिल्ली पर जाकर फूलमाला पहनाकर एवँ प्रतीक चिंन्ह भेंट कर भव्य स्वागत करके रवाना किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, जिला महामंत्री हरीश सेंगर , जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी गोविंद चौहान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!