भक्तों पर बरस रही श्री लाड़ली गोपाल जी की कृपा ,अलौकिक छप्पन भोग के दर्शन कर भक्त हुये भाव विभोर

हाथरस । प्राचीन श्री लाड़ली गोपाल जी के मन्दिर पर सजे अलौकिक भव्य छप्पन भोग के दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो गये। भव्य छप्पन भोग के दर्शन करने को धर्मप्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर में लाडली गोपाल जी की अद्भुत छटा विखर रही थी वहीँ आसपास का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया। देर रात तक दर्शनार्थियों का आगमन जारी रहा।
स्थानीय चौबे वाली गली गुड़हाई बाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्री लाड़ली गोपाल जी पर अलौकिक भव्य छप्पन भोग के दर्शन हुए | नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी भक्तगणों ने अपने ठाकुर जी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया | विद्वान पंडित हेमेंद्र मिश्र ने भक्तों को तिलक लगाकर आशीष दिया।मंदिर पर आयोजित 32 वें महोत्सव के आयोजक विद्वान पंडित एवँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्मजागरण समन्वय के नगर संयोजक हिमांशु मिश्र ने भव्य प्रभात के प्रतिनिधि आशीष सेंगर से बातचीत में मंदिर में विराजमान लाडली गोपाल की स्थापना एवँ उनकी महिमा को बताते हुये कहा कि लाडली गोपाल जी के दर्शन मात्र से शारिरिक एवँ आर्थिक सहित समस्त कष्ट दूर होते है। छप्पन भोग के दर्शन से भगवान की अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसती है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का शुभारम्भ स्वर्गीय पंडित श्री रामकिशोर जी मिश्र व स्वर्गीय पंडित श्री रमेशचंद्र जी मिश्र द्वारा हुआ किया गया था तभी से प्रत्येक वर्ष धर्म प्रेमी जनता के लिये अलौकिक भव्य छप्पन भोग के दर्शन सजते है। भव्य अलौकिक छप्पन भोग के दर्शन करने वाले भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

error: Content is protected !!