“मिशन शक्ति” अभियान के तहत एक दिन की थानेदार बनी यशोदा, आमजन की समस्याओं को सुना

हाथरस। अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हाथऱस गेट में बाग्ला इण्टर की छात्रा कु0 यशोदा पुत्री लोचन सिंह निवासी प्रकाश टैक्सटाइल बिजली काटन मिल हाथरस को एक दिन के लिये थानेदार बनाया गया है । “मिशन शक्ति” अभियान से महिलाओ/किशोरियों/बच्चियों में सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की भावना की भावना जागृत/सुदृढ करने के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रयास किये जा रहे है । एक दिन की थानेदार के कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियो/बच्चियों में पुलिस थाने के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में उनको जागरुक करना, उनमे नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चो की सुरक्षा हेतु किये जाने वाले कार्यो/प्रयासो के बारे में अवगत कराना है । इसी क्रम में थाना हाथरस गेट पर एक दिन की थानेदार बनी कु0 यशोदा द्वारा थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओ की समस्याओ को सुनकर उनके शीघ्र और उचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्दश दिये गये तथा थाना अभिलेखो का अवलोकन सहित प्रभारी के समस्त दायित्वों को कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रही है ।
क्षेत्राधिकारी नगर, सुश्री रुचि गुप्ता द्वारा थाना हाथरस गेट में जाकर एक दिन की थानेदार बनी छात्रा कु0 यशोदा से मुलाकात की और उन्हे थाने एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत कराया ।
इस अवसर पर थाना हाथरस गेट में बाग्ला इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओ द्वारा भ्रमण कर थाने के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की । पुलिस की इस अनूठी पहल से अपने सहपाठी को थानेदार के रुप में देखकर किशोरियों/बच्चियों/छात्राओ में गजब का उत्साह देखने को मिला तथा छात्र/छात्राओ में विधिक जागरुकता का प्रसार भी हो रहा है ।

error: Content is protected !!