हाथरस। मिशन शक्ति अभियान के आठवें दिन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री डी.के. सिंह द्वारा मिशन शक्ति अभियान की प्रगति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया साथ ही बताया गया की मिशन के अंतर्गत अब तक दो लाख बीस हज़ार से अधिक लोगो से संपर्क किया जा चुका है। बैठक के दौरान सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई तथा मिशन शक्ति अभियान के दौरान हुई प्रगति के विषय मे विशेष रूप से जानकारी ली गयी तथा विभागवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान व्यय हुई धनराशि का जल्द ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।मिशन के दौरान कन्या सुमंगला योजना के अधिक प्रचार प्रसार व प्रगति के लिए साथ ही किशोर न्याय बोर्ड के लंबित प्रकरणों को जल्दी से जल्दी निस्तारित करने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति के प्रथम चरण के समापन समारोह की तैयारियों के विषय मे जानकारी ली गयी तथा हर विभाग से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए कहा गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर बी भास्कर, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री बृजेश राठौर, सी एम एस,सी ओ हाथरस श्रीमती रुचि गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सुनील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मनोज मिश्र, युवा कल्याण अधिकारी श्री जयपाल सिंह,श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री मो आज़म , जिला पंचायत राज अधिकारी श्री बनवारी सिंह, अधिशाषी अभियंता डॉ विवेकानंद, व प्रोबेशन विभाग के सभी कर्मचारी उपश्थित रहे।