बेटियों को ना समझो भार, हर्षोल्लास से मनाओ उनका जन्मोत्सव

हाथरस। प्रोबेशन विभाग जनपद हाथरस द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल जनपद हाथरस में जन्मी नवजात कन्याओं को बेबी किट व प्रसूता महिलाओं को सूखे मेवा का वितरण किया गया साथ ही माता पिता को कन्या गौरव सम्मान पत्र भी दिया गया।मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। महिला कल्याण अधिकारी ने पात्र बालिकाओ को कन्या सुमंगला के विषय मे बताते हुए अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही वहां उपस्थित सभी महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा समाज मे बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने व उनके जनमोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बृजेश राठौर, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम, पटल सहायक राम जी वर्मा, आंकड़ा विश्लेषक प्रवीण यादव, जिला समन्वयक श्रीमती ज्योती तोमर, श्रीमती सीमा तथा हॉस्पिटल के कर्मचारी उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!