पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

हाथरस। एक जागरूक परिवार ने सामाजिक कार्य मे आगे आकर शर्व वोमेंस केयरकी पदाधिकारी हाथरस से अर्चना चौधरी व फर्रुख़ाबाद से प्रीती द्वारा सत्यमन मानव सेवा संस्थान ,गभाना के सहयोग से अपने पूर्वजों की स्मृति मे इस कोरोना संक्रमण काल मे रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से अपने निवास स्थान, विनोद विहार कॉलोनी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार लक्ष्कार ने ठाकुर जी के समक्ष दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में युवा युवक और युवतियों के आने से नई क्रांति आएगी और ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होंगे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे और जरूरतमंद को समय से रक्त उपलब्ध होता रहे ऐसे प्रयासों के लिए इन युवाओं का में साधुवाद और धन्यवाद करता हूं और यह युवा और ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यो में आगे बढ़ चढ़कर कार्य करें ।
दोनों आयोजक अर्चना चौधरी व प्रीति ने कहा कि हम अपनी संस्था शर्व वोमेंस केयर के माध्यम से भविष्य में भी ऐसे जनहित के कार्यो को करते रहेंगे सामाजिक कार्य में आगे बढ़ चढ़कर कार्य करें ।
शिविर में अजय चौधरी जी (सत्यमन मानव संस्थान, गभाना), विनय शर्मा (अध्यक्ष), देव अग्रवाल (मीडिया प्रभारी) प्रांजल अग्रवाल (सह मीडिया प्रभारी) व प्रदीप कुमार(अलीगढ़ थैलेसीमिया सोसाइटी) ,डॉ डी के वर्मा जी (देहदान कर्तव्य संस्था अलीगढ़) व डॉ हर्ष गुप्ता (रॉबिन हुड आर्मी)भुवनेश गोयल रहे ,शिविर मे बागला हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम जिसमे अरुण सूर्या (जिला काउन्स्लर), डॉ आर बी दुबे, ऋचा (स्टाफ नर्स), विक्रम सिंह, हरीशचंद्र, गोपाल, व महेश जी आये रक्त संग्रह के लिए आये। रक्तदान करने वालों मे दुष्यंत ठाकुर, अमित चौधरी, देव अग्रवाल,जयपाल चौधरी, ओमवती,पुनीत,दुर्गेश, कौशल चौधरी,सचिन सोलंकी, शिवा सोलंकी,हिमांशु रावत, तरुण सोलंकी,अभिषेक शर्मा, वैभव जैन,रोहित राणा,भरत रावत,अजीत चौधरी व महिलाओं मे स्वयं अर्चना चौधरी, प्रीति, साथ सोनम जी, दुर्गेश जी, विदेश देवी, ओमवती देवी, प्रीति जैन आदि का सहयोग रहा , अंत मे डॉ डी के वर्मा जी ने लगभग 50 लोगों को इम्युनिटि बड़ाने की दवा दी।

error: Content is protected !!