हाथरस। हिंदी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र हाथरस द्वारा आयोजित ऑनलाइन नारा लेखन प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्र,छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सोमवार को ऑनलाइन कराई गई नारा लेखन प्रतियोगिता में शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान, अमिता गुप्ता ने द्वितीय स्थान, व रवि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने बताया कि इससे छात्र, छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है। और बताया कि हिंदुस्तान में रहकर हमे अपनी मातृभाषा के प्रति लोगों को जागरुक करना पड़ता है जो कि काफी शर्मनाक है। बेशक आप दूसरी भाषा को बोले लेकिन अपनी मातृभाषा को ना भूलें। उक्त सभी विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के कार्यालय पर पुरूस्कार दिया जायेगा।