सादाबाद। मुरसान रोड स्थित गुरुकुल आसाराम पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के तकनीकी क्षमतावर्धन को लेकर पीटीएम के साथ विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार को उक्त विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने एवं जिज्ञासा आधारित प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर विज्ञान गणित एवं प्रौद्योगिकी विषय को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सादाबाद तहसीलदार हेमंत कुमार व डॉ पवित्रजीत सिंह डिप्टी सीवीओ ने फीता काटकर किया। इस संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर वेंकेट अरावला ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा रचनात्मकता और विज्ञान गणित व प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि पैदा होती है। मिशन शक्ति के उद्देश्य के तहत उपनिरीक्षक अजय कुमार व अन्य के तत्वाधान में छात्राओं और बच्चों को नारी शक्ति, सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। स्कूल के शिक्षक और विशेषज्ञों ने बच्चों को नारी शक्ति और महिलाओं की उपलब्धियों के बारे में व पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग की हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने के टिप्स दिए गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रीति शर्मा, पशु प्रसाधन अधिकारी उदय सिंह राणा, उदयवीर सिंह, कॉर्डिनेटर राहुल मित्तल एडवोकेट, योगेश कुमार, आशुतोष गोस्वामी, भोपाल सिंह, डॉली राणा,शालिनी गुप्ता, रेनू रावत, बबली चौधरी, शांता रंगा शर्मा , सपना ठाकरे, सुरभि गोस्वामी, शिवा सोनी, लवी , कविता चौधरी, बेबी सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।