तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्या मन्दिर के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 20 पदक

हाथरस। माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में विद्या मन्दिर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 20 पदक अपने नाम किए।

अंडर-14 वर्ग में धनंजय सिंह ने गोला फेंक, चक्का फेंक और 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
योगेश ने लंबी कूद व 200 मीटर दौड़ में प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया।
चिराग ने 600 मीटर व 400 मीटर दौड़ में तृतीय तथा चक्का फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-17 वर्ग में विपिन ने लंबी कूद में प्रथम, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लव शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया।
जयंत चौधरी ने ऊँची कूद और गोला फेंक दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
नरेश ने चक्का फेंक में तथा अभय ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 वर्ग में विनीत ने हैमर थ्रो में द्वितीय, गोला फेंक में तृतीय और चक्का फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेन्द्र नाथ शर्मा जी ने सभी विजयी खिलाड़ियों को विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!