हाथरस – बारावफात जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज पर उर्दू में यारसूल अल्लाह लिखकर लहराया , राष्ट्रभक्तों में आक्रोश

हाथरस। बारावफात जुलूस के दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पास जुलूस में कुछ व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को प्रतिरूपित करके उर्दू में यारसूल अल्लाह अंकित करके लहराया गया । इस घटना के सोशलमीडिया में वायरल होते ही राष्ट्रभक्तों में आक्रोश फैल गया। सोशलमीडिया पर इन आरोपियों को फांसी देने की अंग की जा रही है।
फोटो वीडियो विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 287/2025 धारा 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये दो अभियुक्तों इरफान पुत्र गुड्डू व आमिर पुत्र इकबाल निवासीगण नाई का नगला थाना कोतवाली नगर हाथरस को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सोशलमीडिया पर राष्ट्रभक्तों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोशलमीडिया यूजर भूपेंद्र कुमार शर्मा ने लिखा है कि मुस्लिम जलूस में तिरंगे का अपमान, संविधान का अपमान है इनको फांसी हो। वही अखिल वार्ष्णेय ने लिखा है कि जिहादियों भारत देश की राष्ट्रीय भावना इतनी ही बुरी लग रही है , पाकिस्तान चले जाओ।

error: Content is protected !!