हाथरस। ब्रजद्वार देहरी के समस्त वैष्णव भक्तजनों हेतु श्री मोहिनीबिहारी संकीर्तन मंडल, हाथरस के संयोजन में गत 7 वर्षों से अखिल माधुर्य मूर्ति अशेष रसिक चक्रचूड़ामणि, रसिक कमल कुल दिवाकर, महामधुररससार नित्यबिहार प्रकाशक, रसिक शिरोमणि अनन्य नृपति श्री स्वामी हरिदास देव नु महाराज का प्राकट्योत्सव “श्री हरिदासोत्सव” का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में अष्टम वर्ष में भी उक्त आयोजन बड़े ही हर्सोल्लास के साथ किया जा रहा है।
इस वर्ष श्री हरिदासोत्सव 2025 का आयोजन 5 सितम्बर 2025 दिन शुक्रवार को एक दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
इस वर्ष उक्त उत्सव श्री हरिनारायण व्यायामशाला (छबीली बाग), श्री हंनो लाला रबड़ी वालों की बगीची, आदर्श नगर, मेंडू रोड़, हाथरस पर आयोजित किया जाएगा जिसकी समस्त तैयार पूर्णता की ओर हैं।
दिनाँक 5 सितम्बर 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से श्री स्वामी जी महाराज का पंचामृताभिषक एवं पूजन किया जाएगा लतापताओंके मध्य श्री बिहारी जी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा।
उत्सव विशेष के रूप में साँय 04:00 बजे से परम पूज्य बाबा श्री किशोरीशरण भक्तमाली जी (मुखिया जी), परम पूज्य बाबा श्री सोहिनी शरण जी (राधा बावड़ी) के सानिध्य में श्री टटिया स्थान, वृन्दावन के अनेक संत महापुरुषों के द्वारा श्री स्वामी जी की परंपरा के अनुरूप समाज होगा जिसमें विभिन्न आचार्यचरणों की वाणीयों के माध्यम से श्री स्वामी जी की बधाईयों का गायन किया जाएगा।
समाज गायन की पूर्ति के उपरांत नगर हाथरस के विभिन्न संकीर्तन मंडलों के रसिकजनों द्वारा लभगभसाँय 07:00 बजे से श्री बिहारी जी की इच्छा तक बधाई गायन का आयोजन किया जाएगा। अतः समस्त वैष्णव भक्तजन उक्त उत्सव में अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाएं।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से श्री राजशेखर जी मिश्र, श्री गोपाल जी वाष्र्णेय, श्री पारस जॉगिड़, श्री हरिमोहन वाष्र्णेय, श्री पंकज दत्त शर्मा, शिवम वाष्र्णेय, श्री हिमांशु वाष्र्णेय, प्रबल शर्मा, श्री अनिल कुमार, दाऊ दयाल, गोविंद भालिया, तुषार शर्मा आदि उपस्थित रहे।