दीवारों पर बनाया तिरंगा, शहीद स्मारकों पर चलाया स्वच्छता अभियान

सादाबाद। शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर मंगलवार को गांव के शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ध्वजारोहण के साथ ही विद्यालयों की दीवारों और बोर्ड पर राष्ट्रीय ध्वज बनाए गए। तिरंगा कार्यक्रम में बच्चों ने तिरंगे की आन बान और शान को लेकर गीत गाए। काफी उत्साह पूर्वक बच्चों ने इन गतिविधियों में सहभागिता की। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति नारे भी लगाए। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ इंचार्ज प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार सहायक अध्यापक चारुल गर्ग ,अमरीश अग्रवाल पंचायत सहायक वंदना एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पोहप सिंह (पूर्व सेवानिवृत्ति सैनिक) उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!