पुत्रदा एकादशी पर बाबा श्याम के दर्शनों को भारी संख्या में उमड़े भक्त

सादाबाद। श्रावणी पुत्रदा एकादशी पर नगर के बिजलीघर रोड स्थित श्री गोवर्धनधाम खाटू श्याम मंदिर पर पट खुलने के साथ ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर के गर्भगृह में विराजे श्री खाटू श्याम जी के दर्शन पाकर भक्त धन्य हो गए। जय श्री श्याम और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गगनभेदी जयकारे लगाए गए।
मंदिर में श्री गोवर्धनधाम खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा बाबा श्याम का दिल्ली से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के विशेष फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। दर्शनों के लिए मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। भीड़ का आलम यह था कि कई बार तो मंदिर के बाहर तक श्रऋालुओं की कतार लग गई। श्रद्धालु अपने हाथ में बाबा को अर्पित करने के लिए फल, मेवा, चूरमा आदि का भोग लाए। काफी भक्त गुलाब का फूल लिए बाबा के दरबार में पहुंचे। यहां विधि विधान पूर्वक बाबा श्याम की पूजा अर्चना की गई। मंदिर में गोवर्धन महाराज की परिक्रमा भी लगाई गई। वहीं भोलेनाथ, हनुमान जी महाराज व संतोषी मां की प्रतिमाओं पर भी भक्ति भाव से पुष्प अर्पित कर आराधना की गई। काफी श्रद्धालुओं ने बाबा से पुत्रदा एकादशी पर पुत्र की भी कामना की। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर में इत्र वर्षा कराई गई। इसके अलावा पूरे मंदिर को भव्यता पूर्वक सजाया गया। सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का भी वितरण कराया गया। मंदिर पर न सिर्फ सादाबाद के श्रद्धालु बल्कि हाथरस, अलीगढ़, आगरा, मथुरा आदि स्थानों के श्रद्धालु भी पहुंचे। कई भक्त बाबा के निशान हाथ में लिए मंदिर तक पहुंचे और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। देर शाम हुई शयन आरती में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा को श्रद्धालु अलपक निहारे जा रहे थे।

error: Content is protected !!