सीढ़ी लगाकर विद्यालयों की छत पर चढ़ी बीएसए, पानी निकासी की देखी व्यवस्था, साफ-सफाई के दिये निर्देश , बीएसए बोली-जर्जर भवनों में न कराये शिक्षण शिक्षण कार्य

जिनेन्द्र जैन
हाथरस। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती जिले में हो रही बारिश के कारण विद्यालयों की छतों पर जल निकासी, सीलन की स्थिति तथा छात्रों की सुरक्षा का जायजा लिया जिसमें बीएसए प्रा०वि० कैलास नगर, न०क्षे० हाथरस एवं प्रा०वि० नगला रति वि०ख०-हसायन, उ०प्रा०वि० हसायन, प्रा०वि० सिकतरा वि०ख०-हसायन, कम्पोजिट विद्यालय सीधामई, वि०ख०-हसायन, प्रा०वि० टोंड एवं उ०प्रा०वि० टोंड, वि०ख०-सासनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उक्त विद्यालयों में समस्त स्टॉफ उपस्थित पाया गया। निरीक्षण के समय अवलोकन करने पाया गया कि विद्यालय की छतों पर सूखे पत्ते एवं कूड़ा जमा होने के कारण पानी का निकास रूक गया, जिससे छत पर पानी रूकने के कारण विद्यालय भवन में सीलन आ रही थी। निर्देश प्रदान किये गये कि विद्यालयों की छतों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, समय-समय पर प्र०अ० एवं अन्य विद्यालय स्टाफ द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि छत पर किसी भी प्रकार का कूड़ा न जमा होने पाये एवं पानी न रूकने पाये। आवश्यकतानुसार कम्पोजिट ग्रांट से मरम्मत का कार्य कराया जाये। यू-डायस प्लस पर सत्र 2025-26 में स्टूडेंट प्रोग्रेशन का कार्य ससमय पूर्ण करायें। छात्र नामांकन को बढ़ाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। बी०आर०सी० हसायन पर निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत पाँच दिवसीय एफ०एल०एन० ट्रेनिंग का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित पाये गये। बी०एस०ए० ने नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत एन०सी०ई०आर०टी० पाठ्यक्र के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जर्जर भवनों में शिक्षण कार्य न कराये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये है।

error: Content is protected !!