सादाबााद। नगर के बिजलीघर रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव दो सिंतबर से धूमधाम से मनाया जाएगा। वार्षिकोत्सव के तहत चार दिवसीय इस कार्यक्रम में दो गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न होगा। आयोजन को लेकर श्री गोवर्धनधाम खाटू श्याम मंदिर सादाबाद ट्रस्ट के पदाधिकारी गुरूवार को सीकर राजस्थान में श्री खाटू श्याम मंदिर की बड़ी मां से मिले और उन्हें वार्षिकोत्सव के दौरान उपस्थित होने का न्योता दिया।
ट्रस्टी रजत उर्फ खौनू अग्रवाल ने उन्हें बताया कि मंदिर में दो सिंतबर को शाम पांच बजे से श्याम नाम की मेंहदी का आयोजन होगा, जिसमें महिला श्रद्धालु एक दूसरे के हाथों पर बाबा श्याम के नाम की मेंहदी रचाएंगी। तीन सिंतबर को सूरजगढ़ से श्यामभक्त हजारीलाल इंदौरिया के सानिध्य में निशान यात्रा आएगी। इस निशान यात्रा में शामिल 5100 निशान बाबा को अर्पित किए जाएंगे। पांच सिंतबर को श्री गोवर्धनधाम खाटू श्याम मंदिर सादाबाद पर भजन संध्या का आयोजन होगा। इस भजन संध्या में भजन गायक दीपक गुप्ता, अंकुर अग्रवाल के अलावा दिल्ली की शीतल पांडेय व गुरूग्राम की वर्षा गर्ग बाबा श्याम के भजनांे की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा पहली बार श्री गोवर्धनधाम खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट सामूहिक गरीब कन्या विवाह का आयोजन करा रहा है। यह आयोजन चार सितंबर को मंदिर के निकट ही आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा ही विवाह आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था की जाएगी।